एक Enterprenuer और Businessman में क्या फर्क होता है?

एक Enterprenuer किसी नए विचार या ऐसी अवधारणा के साथ। आता है जिसके बारे किसी अन्य व्यक्ति ने सोचा ना हो। वह अपने विचार को वास्तविक धरातल पर लेकर आता है तथा अपने व्यवसाय की स्थापना करता है। इसे startup भी कहा जाता है। इसके फेल होने के chance ज्यादा होते हैं eg. Oyo के founder Ritesh Aggarwal.
 
एक Businessman पहले से मौजूद किसी विचार के साथ अपना व्यापार स्थापित करता है जिससे वह मुनाफा कमा सके। यह अन्य व्यवसायों की तरह ही होता है यानी कि इसमे कोई नयापन नही होता ।
इसके fail होने के chance कम होते हैं। क्योंकि इससे पहले कई लोग इस पुराने idea को Try and Test कर चुके होते हैं। eg. जैसे TaTa group के founder Ratan Tata 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *