12th फेल मूवी का एक फेमस डायलॉग है जो मनोज कुमार ने अपने IAS के इंटरव्यू मे कही -“जमीं जमाई व्यवस्था” मतलब जो पॉवर मे हैं वो अपनी पॉवर छोड़ना ही नही चाहते और ये जो व्यवस्था है वो कभी खत्म नही होगी,गरीब अगर अनपढ़ रहेगा तभी भेड़-बकरियों की तरह इन नेताओं के इसारों पर नाचता रहेगा और यदि वो पढ़ लिख गया तो इन अनपढ़ नेताओं को धर्म और जाति के नाम पर वोट कौन देगा? बिलकुल सही बात है।
हमारे देश के अधिकांश नेता वास्तव मे यही चाहते हैं कि आम आदमी को इतना परेशान कर दो कि वो अपनी सारा दिन अपनी दो जून की रोटी कमाने के बारे मे ही सोचते रहें और अपने जिन्दा रहने को ही विकास समझने लगें।