किसी बहुत बड़े लक्ष्य को कैसे पूरा करें ?

 

आपने अपने ऑफिस आते-जाते कभी ना कभी बड़े-बड़े हाईवेज (Highways) को बनते हुए जरूर देखा होगा। लेकिन एक बात जो यहाँ गौर करने वाली होती है वो ये है कि 500-600 Km लम्बे हाईवे को बनाने का काम कितने सुनियोजित तरीके से बड़े आराम पूरा कर लिया जाता है।

सबसे पहले अलग-अलग प्रदेशों मे जहाँ से ये हाईवे गुजरता है अलग-अलग कंपनियों को इनकी कंस्ट्रक्शन का काम बाँट दिया जाता है। फिर हर एक कंपनी इसकी एक-एक,दो-दो Km की सडक बना कर ख़त्म करती है फिर आगे इसी तरह से बढ़ती है। और इस तरह से पूरे प्रदेश और फिर अलग-अलग प्रदेशों मे पूरा 500-600 km का लम्बा हाईवे बन कर तैयार हो जाता है।

अपने जीवन मे भी हम पर यही नियम लागू होता है जब भी हम कोई असंभव कार्य या बहुत कठिन कार्य करते हैं तो हमें उसको इसी तरह बहुत छोटे-छोटे टुकड़ों मे बाँट कर पूरा करना चाहिए और इस तरह से आप कठिन से कठिन काम को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *