मेरे हिसाब तो हमारे देश में सभी सरकारी कंपनियों का सरकार को निजीकरण कर देना चाहिए चाहे फिर वो बैंक हो, रेलवे हो, या चपरासी की नौकरी हो। फायदा ये होगा हम लोगो को किसी भी सरकारी दप्तर के चक्कर नही लगाने पड़ेगे जैसे की आज लगाने पड़ते हैं साहब आज छुट्टी पे हैं कल आना परसों आना इससे भी छुटकारा मिलेगा।

लोगो को अच्छी सुविधाएँ मिलेंगी। शादी से पहले लड़की वाले ये भी नही पूछेगे की लड़के की सरकारी नौकरी है या नही, दहेज प्रथा पर भी लगाम लगेगी और सरकारी नौकरी की तैयारी करने का झनझट ही खत्म।

युवा अपने 8-10 साल सरकारी नौकरियों की तैयारी मे अपना कीमती समय खराब नही करेगे और आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करेगे। अब कुछ लोगो को इससे तकलीफ जरुर होगी मगर सोच बदलेगी तभी तो देश बदलेगा।