Elon musk की कंपनी Neuralink ने एक बड़ा कारनामा करके दिखाया है।इस बात की जानकारी खुद Elon Musk ने दी है कि उनकी कंपनी न्यूरालिंक ने इंसानी दिमाग में सफलतापूर्वक अपना पहला चिप इम्प्लांट किया है. musk ने कहा है की अगर नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे तो मानव अपनी सोच से Direct कंप्यूटर और मोबाइल को ऑपरेट कर सकेगा।
मस्क ने साल 2016 में अपनी कंपनी Neuralink की शुरुआत की थी जिसका उद्देश्य इन्सानी दिमाग और कंप्यूटर के बीच सीधा सम्पर्क बनाना रखा गया था।अभी इसके परीक्षण हुए हैं लेकिन एक बार यह तकनीक जब मार्केट में आ जाएगी तब इस क्षेत्र में एक नई क्रांति आ सकती है।