अभी हाल में ही केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटर चलाने वालों के लिए एक कानून बनाया है जिसमे ये कहा गया है कि वो शिक्षक जिन्होंने ग्रेजुएशन नही कर रखी है कोचिंग सेंटर्स में अब पढ़ा नही सकेंगे। मतलब अनपढ़ देश चलाये और 12th पास अब कोचिंग में भी ना पढ़ाये ।
इस देश में अनपढ़ PM या CM बन सकता है लेकिन 12th पास किसी को कोचिंग में पढ़ा नहीं सकता। इससे कितने लोग अब बेरोजगार होंगे? कितने लोगों की नौकरी जाएगी आप सोचें?