आज की तारीख मे भारत की राजनीति की सबसे बड़ी समस्या है-दल बदल । इलेक्शन लड़े किसी पार्टी के टिकट पर और जीतने के बाद कूद गये किसी और पार्टी मे मतलब जनता बेवकूफ है जिसने आप पर भरोसा किया और चुन कर सदन मे भेजा।जब कि होना ये चाहिए कम से कम 5 साल पूरे होने के बाद ही किसी भी नेता को दूसरी पार्टी मे जाने के बारे मे सोचना चाहिए । आज लोगों का राजनीति से अगर भरोशा उठ गया है तो उनमे दूसरा सबसे बड़ा कारण यही है।
Posted inThink about it