हम सभी अपने जीवन मे जब भी कोई काम करते है तो हम यही सोचते हैं कि मैं ऐसा करूँगा तो ऐसा होगा लेकिन हम ये नही सोचते कि वैसा ना हुआ तो जैसा हमने सोचा था! तब क्या ?
जब भी कोई प्लान बनाओ तो हमेशा उसका प्लान B, C, D भी हमें सोच कर रखना चाहिए यहाँ कि बुरे से बुरा हमारे साथ क्या हो सकता है ये भी उस काम को करने से पहले ही हमें सोच लेना चाहिए।
महाभारत की लड़ाई मे कर्ण अर्जुन से युद्ध इसीलिए हारता है क्योंकि उसके पास बैकअप प्लान नही था । उसने युद्ध के मैदान मे बुरे से बुरा क्या हो सकता है इसकी प्लानिंग नही की थी जबकी अर्जुन के साथ महान रणनीतिकार स्वयं श्री कृष्ण थे।