जब किसी पार्टी का कोई भी नेता चाहे वो किसी स्टेट का मुख्यमंत्री हो या फिर प्रधानमंत्री, जनता को चुनाव से पहले कोई भी प्रलोभन या कुछ भी फ्री देता है तो इससे कम समय मे उस को बहुत ज्यादा फायदा मिलता है क्योंकि ये सीधा-सीधा उसके वोट बैंक मे बदल जाता है और उस पार्टी या नेता की सरकार बननी लगभग तय हो जाती है जितनी ज्यादा फ्री स्कीम और प्रलोभन उतने ज्यादा वोटों की फसल वो काट ले जाते हैं जबकि जनता को ये लम्बे समय के लिए ये नुकसान पहुँचाता है और प्रदेश का विकास भी इससे प्रभावित होता है लेकिन अब नेता भी करे तो करे क्या जनता भी तो यही चाहती है।