आज कल एक ट्रेंड सा चल पड़ा है कि सबको करोड़ पति बनना है और वो भी जल्दी से जल्दी। चाहे इसके लिए किसी को दुख देना पड़े,धोखा देना पड़े,या किसी का गला ही काटना पड़े और ये सब चीज़ें जबसे सोशल मीडिया आया है तब से और ज्यादा बढ़ती ही जा रही हैं।

हम आज कल दिन भर सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं कि फलाने ने 400 करोड़ की कंपनी बना दी,फलाने ने एक दिन मे 100 करोड़ कमा लिए वगैरह वगैरह।इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स देख-देख कर आज का युवा अपने रास्ते से बिल्कुल भटक चुका है। आप आजकल न्यूज़ पेपर या अख़बारों मे अक्सर ये खबरें पढ़ते या सुनते होंगे कि दीनदहाड़े ATM तोड़कर लाखों ले उड़े या फिर किसी बैंक को दिनदहाड़े लूट लिया या सोशल मीडिया पर किसी के साथ लाखों या करोड़ों की ठगी या ऑनलाइन स्कैम इत्यादि।

लेकिन आखिर दिनों दिन ये घटनायें घटने की बजाय बढ़ती ही क्यों जा रही हैं दरअसल इसके पीछे वजह ये है कि आज कल का युवा पाना तो सब कुछ चाहते हैं लेकिन अपने जीवन मे मेहनत या संघर्ष बिलकुल नहीं करना चाहते।

अगर हम मान लेते हैं कि अगर किसी ने 100 करोड़ एक दिन मे कमा लिए या फिर 500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी तो उसके पीछे उसने कितना संघर्ष किया होगा कितने रातें और दिन उसने नींद चैन आदि सब त्यागकर मेहनत की होगी कितने रातें और दिन वो अकेला पड़ गया होगा जब उसका साथ देने वाला कोई न होगापर ये सब ना कोई देखता है और ना ही कोई सुनना चाहता है।

कोई भी आदमी रातों रात करोड़ पति नहीं बन जाता है उस एक दिन के पीछे उसकी 5,10 या 15 अथवा 20 साल की मेहनत,लगन और संघर्ष छिपा हुआ होता है। आप space -Ex के संस्थापक Elon musk या  Facebook के संस्थापक Mark jukerberg का उदाहरण ही ले लीजिये जिन्हे आज पूरी दुनिया जानती है। ये दोनों पैसों के मामले मे दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। लेकिन क्या ये एक दिन मे सफल हो गए? उत्तर है नहीं। इन सभी ने अपने जीवन मे बहुत संघर्ष किया। आप धरती पर आप किसी भी सफल आदमी को उठा कर देख लीजिये लगभग सबने अपने जीवन के शुरुआती दिनों मे संघर्ष को गले लगाया है। तब जाकर इन्हे अपने जीवन मे नाम,पैसा,इज्जत और शोहरत हासिल हुई है।

अगर वास्तव मे आप अपने जीवन मे करोड़पति बनना चाहते हैं तथा नाम,पैसा और समाजिक रुतबा ये सब हासिल करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें वो काम चुनना चाहिए जिसमे आप अपनी पुरी जान झोक सको। पैसा आये तो भी और ना आये तो भी पूरी लगन और मेहनत के साथ आप उस काम को कर सको मतलब अपने आप को संतुष्टि होनी चाहिए हाँ मैने कुछ अच्छा करने की कोशिश की समाज मे कुछ बदलाव लाने की कोशिश की,आम लोगों की जिंदगी को कुछ बेहतर बनाने की कोशिश की।अगर आप सच मे कुछ ऐसा करने मे कामयाब हो जाते हैं तो पैसा बाईप्रोडक्ट उससे आने ही लगता है जरूरत है तो बस सही काम को चुनने की।

So Success is an outcome of struggle and there is no any shortcut for Success.