1. हमारे देश की जनता को लॉन्ग टर्म में होने वाले फायदे जैसे विकास के काम फ्लाईओवर, अंडरपास, अच्छी सड़कें, स्कूल नही दिखते बल्कि शार्ट टर्म मे होने वाले फायदे ज्यादा अच्छे लगते हैं जैसे ये तूने श्रम कार्ड का फॉर्म भरा था तेरे 5000 रुपए आये क्या,या तेरे जन धन अकार मे 500 रुपए आये या फिर फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री बस,आदि।
  2. अब क्योंकि विकास के कार्यों मे समय बहुत लगता है,साल,दो साल या फिर पाँच साल और उसका फायदा भी देर से मिलता है और जनता के मूड का नेताओं को भरोसा होता नही कहीं पाँच साल बाद सरकार बदल दी तो इसलिए नेता और जनता दोनों को शार्ट टर्म मे होने वाले फायदे पसंद हैं, नेताओं की कुर्सी बच जाती है और जनता भी मालामाल हो जाती है। मतलब जैसी प्रजा वैसा।