हमारे देश के नेताओं को चाहे वो निगम पार्षद हो, विधायक हो, मुख्यमंत्री हो या प्रधानमंत्री हो,सरकार की कोई भी विकास की योजना या कानून लागू करने से पहले जनता के बीच जाकर वोटिंग करवानी चाहिए कि कितने परसेंट जानता हमारी इस विकास की योजना या कानून से खुश है।
देश की जनता को बार-बार लाइनों मे खड़ा करके मरने के लिए छोड़ देना लोकतंत्र नही है। जब कोई एक दिन मे प्रधानमंत्री नही बन सकता तो वो एक दिन मे ये कैसे उम्मीद कर ले कि देश कि जनता बदल जाएगी। कोई भी बड़ा फैसला जानता के बीच हमेशा Kaizen (जापानी शब्द ) यानि धीरे-धीरे छोटे बदलाव लाकर लागू करना चाहिए ।