शास्त्रों के अनुसार कलियुग की उम्र 4 लाख 32 हज़ार साल है और अभी कलियुग को लगभग 5000 हजार साल ही बीते हैं लेकिन जैसे-जैसे कलियुग आगे बढेगा वैसे-वैसे चोरी-चकारी,धोखा-धड़ी, गुंडागर्दी,बलात्कार आदि की घटनायें बढ़ेगी। हम चाहकर भी अपने आप को इनसे बचा नहीं सकते। हम कितनी ही शांति कि बाते क्यों ना कर लें लेकिन हमारी शांति भंग करने वालों की कोई कमी नही होगी। इसलिये आने वाले समय में हर एक-आम आदमी को अपने सेल्फ डिफेन्स के लिए कानूनी रूप से इतना ज्यादा शशक्त बनने की जरुरत पड़ेगी कि सामने वाला चाहे जो भी हो आपके साथ कोई भी क्राइम करने से पहले हजार बार सोचे। और ऐसा तभी संभव होगा जब हर आदमी अपना वकील खुद बने।