1. किसी भी देश का वर्तमान और भविष्य उस देश की युवा पीढ़ी पर ही निर्भर करता है। युवा पीढ़ी किसी भी देश और समाज की रीढ़ की हड्डी यानि बैक बोन होती है। युवा ही देश और समाज को नए शिखर पर ले जातें हैं। इसके अलावा समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण मे भी सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है।भा

रत एक विकासशील और बड़ी जनसंख्या वाला देश है। यहाँ देश की लगभग 65% जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहाँ के लगभग 60 करोड़ लोग 25-30 वर्ष के हैं। अपनी बड़ी युवा जनसंख्या के साथ भारत नई ऊँचाइयों को छू सकता है।

लेकिन आज भारत के युवाओं में बेरोजगारी की बहुत बड़ी समस्या है बेरोजगार युवा हताश हो जाते हैं तथा हताश युवा अपराध के मार्ग पर चल पड़ते हैं वे नशाखोरी के शिकार हो जाते हैं और इस तरह से वे अपना जीवन नष्ट कर लेते हैं।

हमारे देश के युवाओं में बेरोजगारी को दूर करने का एक ही तरीका है Enterprenuership अर्थात् उद्यमिता । अतः अब वक़्त आ गया है हम व्यर्थ की सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के पीछे भागना छोड़कर Enterprenuer बनने पर अपना फोकस करें। तभी हमारे देश से बेरोजगारी का ये कलंक हटेगा।