“Boycott Jio” देश भर में जिओ का बॉयकॉट जारी

 

“Boycott jio” देश भर  में  Airtel, Vi और Jio द्वारा मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लोगों द्वारा Jio का boycott किया जा रहा है और अब तक लाखों लोग अपना नंबर BSNL में पोर्ट करवा चुके हैं। सोशल मीडिया Plateform “X” पर लोग जमकर खुल कर बीएसएनएल के support में उतर चुके हैं और एक दूसरे से बीएसएनएल को अपनाने की अपील कर रहे हैं।

 

 

5 सितंबर 2016 को मुकेश अंबानी ने 4G डेटा और वॉयस कॉलिंग के साथ भारत में रिलायंस जियो को लॉन्च किया था और jio के हमारे देश में लॉन्च होने के साथ ही टेलीकॉम मार्केट में Price war छिड़ गई। जियो से पहले भारतीय बाजार में 1 GB 3G डेटा के लिए औसतन 250 रुपये महीना देने होते थे लेकिन jio के आने के बाद यह घटकर मात्र 5 रुपए प्रति GB रह गया और भारत सबसे सस्ता डाटा उपलब्ध करवाने के मामले में दुनिया भर के देशों में नंबर वन पर आ गया।

 

ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या देश भर सबसे पहले लोगों को सस्ता डाटा उपलब्ध करवाकर क्रांति लाने वाली जिओ कंपनी का लोगों द्वारा boycott करना सही है ?

 

वैसे बीएसएनएल को भी अब टाटा समूह का साथ मिल चुका है और अब BSNL टाटा समूह के साथ अपने 4G नेटवर्क को मजबूत बनाने और देशभर में फैलाने की तैयारी में जुट चुका है । इस साझेदारी के तहत टाटा समूह BSNL के लिए 4G नेटवर्क बिछाने का काम करेगा, जिससे BSNL अपने टेलिकॉम सेक्टर के दिगज्ज Airtel, Vi और jio को टक्कर देने की स्थिति में आ जाएगी। इसके साथ ही, BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें में भी कोई वृद्धि नही की है, जिससे यह उपभोगताओं के लिए एक किफायती विकल्प बना हुआ है। BSNL के अलग-अलग प्रीपेड प्लान्स 28 दिनों की वैधता के साथ कई आकर्षक बेनिफिट्स प्रदान करते हैं, जो उपभोगताओं को बेहतर सेवा और अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

 

दोस्तों आपको क्या लगता है क्या BSNL दोबारा से पुनर्जीवित हो पाएगी ?

क्या बीएसएनएल 4G नेटवर्क की बेहतर सेवाएँ उपलब्ध करवा पायेगी ?

या फिर क्या बीएसएनएल BSNL कंपनी फिर से लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब होगी ?

 

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *