एक आम इंसान का जीवन सिर्फ चार चीजों पर टिका होता है पहला उसकी शिक्षा दूसरा उसकी नौकरी तीसरा उसकी शादी और चौथा उसका स्वास्थ्य यानि हेल्थ। एक आम आदमी आबाद है तो उसका कारण भी यही चार हैं और यदि इन्सान बर्बाद है तो उसका कारण भी यही चार हैं इसलिए आज के युग में इंसान के जीवन में सबसे ज्यादा लूट भी इन्ही चार क्षेत्रों में है। स्कूल और कॉलेज लूट का अड्डा बन चुके हैं, नौकरी लगवाने वाले आपके पीछे-पीछे घूम रहें हैं और शादी करवाने के लिए दलाल तो पहले से ही तैयार खड़े हैं और अब बचे अस्पताल वो तो पहले से ही लाशों के ढेर पर खड़े हैं।