Enterprenuer एक ऐसा व्यक्ति या फिर एक ऐसा आम इन्सान होता है जो एक छोटे से idea पर काम करके उसे बहुत बड़े business मे बदल देता है। Enterprenuer अपने idea पर अलग तरीके से काम करते हैं जिससे वह बहुत बड़े Business में तब्दील हो जाता है। ये लोग अपने idea पर बहुत मेहनत से काम करतें हैं for example एक इन्सान जो अपने काम को किसी Road पर ठेला लगा के start करता है और उस काम को एक दिन बहुत बड़े hotel मे बदल देता है।

Enterprenuer बनना आसान नही होता Enterprenuer बनने के लिए बहुत मेहनत और सब्र की जरुरत होती है ऐसे लोग दूसरों के लिए motivation और inspiration बन जाते हैं अगर दूसरे शब्दों मे कहें तो Enterprenuer वो व्यक्ति होते हैं जो अपने सपनो को हकीकत मे ज़मीन पर उतार देते हैं

Enterprenuers लोगों की एक खास बात होती है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है ये लोग उन चीज़ों के बारे मे नही सोचते जो उनसे छूट गया बल्कि उन चीज़ों के बारे मे सोचते हैं जिन्हे वे पा सकते हैं वे हमेशा Positive रहते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं ।

 

एक Enterprenuer के अंदर निम्नलिखित गुण होने चाहिए।

1. Enterprenuer का पहला गुण है Risk लेने की आदत ।

2. Enterprenuer का दूसरा गुण होता है

Self-Confidence.

3. Innvovative ideas Enterprenuer तीसरा गुण होता है ।

4. Enterprenuer Problem solver होते हैं।

5. Enterprenuer Creator होते हैं।