वर्ष 2008-2014 का जो जमाना था वो इंजीनियरिंग का था। इस दौर में सबकी पहली पसंद इंजीनियर बनना होता था।बच्चे इंजीनियरिंग करने के लिए लाखों की फीस भरने को तैयार रहते थे।इस दौर में बच्चों ने दबा कर इंजीनियरिंग कालेजों में एडमिशन लिया।इंजीनियरिंग करवाने के लिए प्राइवेट कालेजों की पूरे देश में लाइन लग गयी।हालात ये थे कि हर नुक्कड़ या चौराहे पर आपको कुछ दिखे या ना दिखे लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेज जरूर दिख जाया करता थे।इसी दौर में Fitjee,नारायणा,विद्यामंदिर,Aakash,तक्षिला आदि जैसे इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने वाले इंस्टिट्यूटस की लाइने लग गयीं। हमारे बिहार के कोचिंग इंस्टिट्यूट सुपर-30 के तो अलग ही जलवे हुआ करते थे। अख़बारों में फ्रंट पेज पर ऐड हुआ करती थी कि बिहार के सुपर -30 के 30 के 30 बच्चे IIT में सेलेक्ट हुए।
इंजीनियरिंग कालेजों में एडमिशन लेने के लिए जो एंट्रेंन्स एग्जाम होते थे उनके सेंटर तो पहले तो सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में ही होते थे लेकिन 2014 आते-आते सरकारी स्कूल भी ठसा-ठस भरने लग गए। अब देखते-देखते इन इंजीनियरिंग कॉलेजों से लाखों की संख्या में बच्चे इंजीनियर बन के निकलने लग गए और सबको करनी थी नौकरी।
लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत एक विकसित बल्कि विकासशील देश है इसीलिए हमारे देश में इतनी बड़ी संख्या मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री नहीं है हम अभी भी बहुत हद तक हर चीज़ China से ही इम्पोर्ट करते हैं।अतः हर साल लाखों की संख्या में जो इंजीनियर प्रोडूस हो रहे थे हमारी सरकार उनको संभाल नहीं पा रही थी।अब क्योंकि इंजीनियर का काम होता होता है नई-नई टेक्नोलॉजी इन्वेंट करना,Factories लगाना इत्यादि लेकिन हमारी सरकार उनको ये अवसर उपलब्ध करवाने में असमर्थ थी।इसलिए दौर शुरू हुआ सरकारी नौकरी का,
वर्ष 2014-2017 तक बच्चों पर सरकारी नौकरी करने का भूत सवार हुआ।इस दौर में Paramount और KD Campus जैसे सरकारी नौकरी की तैयारी की तैयारी करवाने वाले इंस्टिट्यूस ने खूब तरक्की की और देखते ही देखते पूरे देश में इनके जैसे सरकारी नौकरी की तैयारी करवाने वाले कोचिंग इंस्टिट्यूस की बाढ़ सी आ गयी। उस दौर में जिधऱ देखो उधर आपको बच्चे Paramount और KD campus जैसे इंस्टिट्यूटस के बैग टांगे घूमते हुए मिल जाया करते थे।
वर्ष 2017 तक रिलायंस जिओ पूरे देश में फैल चुका था।इंटरनेट बहुत ही सस्ता हो चुका था जिस देश में कभी लोग 20mb डाटा के लिए तरसते थे उन्हें अब हर रोज 2 gb डाटा अपने फोन में मात्र 199 रुपए में मिल जाता था। अब क्योंकि सबके पास मोबाइल फोन और इंटरनेट था इसलिए अब होड़ शुरू हुई Youtuber या सोशल मीडिया infulencer बनने की, 2020 आते-आते Youtube,Facebook,instagram जैसी कंपनियों के लिए हमारा देश भारत एक बहुत बडा मार्किट बन गया। इसी दौर विवेक बिंद्रा,संदीप माहेश्वरी, कैरी मीनाटी,खान सर जैसे बड़े-बड़े youtuber का जन्म हुआ जिनके आज करोड़ों की संख्या में folllowers और सब्सक्राइबर हैं।अब क्योंकि टेक्नोलॉजी हर रोज बहुत तेजी से बदल रही है इसलिए आज की तारीख़ में किसी भी क्षेत्र में किसी की भी नौकरी अथवा रोजगार सेफ नहीं है सिर्फ कुछ ही क्षेत्र ऐसे बचे हैं जिसमे बहुत तेजी से बदलाव नहीं हो रहे और वो हैं Food Industry और Agricultur sector.
इन्सान खाना पहले भी खाता था,अब भी खाता है और आने वाले समय में भी खाएगा क्योंकि पेट सभी के पास है इसलिए अगर आप इन क्षेत्र से सम्बंधित कंपनियों में नौकरी अथवा व्यापार करते हैं तो आपको बहुत तेजी से बदलती हुई टेक्नोलॉजी का सामना नही करना पड़ेगा और आपकी नौकरी तथा व्यापार लम्बे समय तक चलता रहेगा हालांकि कम्पटीशन का सामना तो आपको फिर भी करना पड़ेगा।