किसी idea को एक बड़े Business में तब्दील कर देना जिससे उस बिज़नेस को बहुत फायदा होता है वही Enterprenuership कहलाता है। Enterprenuership शब्द जितना जितना सरल और आसान लग रहा है उतना ही कठिन है इसमें सालों साल लग जाते हैं तब कहीं जाकर एक बड़ा बिज़नेस खड़ा हो पाता है।
किसी भी business को zero से शुरू करके उसे Top पर पहुँचाना बहुत मुश्किल काम होता है और इस दर्द और तकलीफ को सिर्फ एक Enterprenuer ही समझ सकता है कई बार तो उसे लगता है बस अब सब खत्म लेकिन वो कहते है कि लहरों से डरकर नौका कभी पार नही होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती। ठीक उसी तरह एक Enterprenuer भी बार- बार गिरता है फिर संभलता है फिर गिरता है और जब तक वह अपनी मंज़िल को पा नही लेता ना कभी रुकता है ना ही कभी थकता है चाहे फिर कोई उसका साथ दे या ना दे वो अकेला एक योद्धा की तरह मैदान में डटा रहता है।