हम अपने जीवन में किन लोगों के साथ उठते बैठते हैं इसका हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर पढता है। वो कहते हैं ना कि आप मुझे उन पाँच लोगों के नाम बता दो जिनके साथ आप उठते बैठते हो मैं आपका भविष्य बता दूँगा।
अगर आप रोज सिर्फ 5 मिनट किसी डॉक्टर के साथ बैठते हो तो वो आपको ऐसी-ऐसी ट्रिक सीखा देगा कि आपको लगेगा कि यार डॉक्टर बनना तो बहुत ही आसान है मतलब आप बिना पढ़े ही मेडिकल का एग्जाम क्रैक कर दोगे। अगर आप किसी इंजीनियर के साथ उठते बैठते तो जो आपके भी चांस आगे जाकर इंजीनियर बनने के ही ज्यादा होंगे। अगर आप पाँच मिनट रोज किसी भी वकील के साथ बैठ गए तो फिर मज़ाल है ही कोई आप से ऊँची आवाज में बात कर ले मतलब वो आपको सारी की सारी धारायें और कानूनी दाँव पेंच सीखा देगा। इसी तरह अगर आप ने एक शराबी की संगति कि तो बेशक आप ना भी पीते हो लेकिन 6 महीने बाद आप भी यही गाना गाओगे कि
‘एक बोतल वोटका काम मेरा रोज का ‘ कहने का तात्पर्य ये हैं कि आप भी रोज शराब पीना शुरू कर दोगे। इसी तरह अगर आप की उठ-बैठ किसी बड़े नेता के साथ है तो वो आपको राजनीति के साम-दाम,दंड-भेद इत्यादि सब सीखा देगा और भविष्य में आपके भी चांस नेता बनने के ज्यादा होंगे। इसीलिए आपने देखा होगा ही नेताओं के घर में सब बच्चे जन्म लेते हैं होते हैं वो आगे जाकर नेता ही बनते हैं ठीक इसी तरह अगर आप किसी बिजनेसमैन की संगति करते हो तो आपको लगेगा कि यार बिज़नेस में ही सबकुछ है अब मैं भी बिज़नेस ही करूँगा। अगर आपकी संगति किसी बॉलीवुड अभिनेता या सुपरस्टार के साथ है तो आपको भी एक्टिंग सीखने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आपको बॉलीवुड में आसानी से एंट्री मिल जाएगी। लेकिन इन सबके के उलट अगर आप पाँच मिनट रोज किसी संत या महात्मा के पास बैठ गए तो आपको लगने लगेगा कि ये सारी दुनिया ये रिश्ते-नाते सब मोह माया है और आपके मन में वैराग्य उत्पन्न होने लगेगा मतलब भविष्य में आपके भी चांस संत या महात्मा बनने के ज्यादा होंगे।