आज कल एक ट्रेंड सा चल पड़ा है कि सबको करोड़ पति बनना है और वो भी जल्दी से जल्दी। चाहे इसके लिए किसी को दुख देना पड़े,धोखा देना पड़े,या किसी का गला ही काटना पड़े और ये सब चीज़ें जबसे सोशल मीडिया आया है तब से और ज्यादा बढ़ती ही जा रही हैं।
दरअसल इसके पीछे वजह ये है कि आज कल का युवा पाना तो सब कुछ चाहते हैं लेकिन अपने जीवन मे मेहनत या संघर्ष बिलकुल नहीं करना चाहते।
आप धरती पर किसी भी सफल आदमी को उठा कर देख लीजिये लगभग सबने अपने जीवन के शुरुआती दिनों मे संघर्ष को गले लगाया है। तब जाकर इन्हे अपने जीवन मे नाम,पैसा,इज्जत और शोहरत हासिल हुई है।
अगर वास्तव मे आप अपने जीवन मे करोड़पति बनना चाहते हैं तथा नाम,पैसा और समाजिक रुतबा ये सब हासिल करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें वो काम चुनना चाहिए जिसमे आप अपनी पुरी जान झोक सको। पैसा आये तो भी और ना आये तो भी पूरी लगन और मेहनत के साथ आप उस काम को कर सको मतलब अपने आप को संतुष्टि होनी चाहिए हाँ मैने कुछ अच्छा करने की कोशिश की समाज मे कुछ बदलाव लाने की कोशिश की,आम लोगों की जिंदगी को कुछ बेहतर बनाने की कोशिश की।
अगर आप सच मे कुछ ऐसा करने मे कामयाब हो जाते हैं तो पैसा बाईप्रोडक्ट उससे आने ही लगता है जरूरत है तो बस सही काम को चुनने की।