क्या हमारे देश की सरकार सरकारी नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ धोखा कर रही हैं मै ऐसा क्यों कह रहा हूँ दरअसल इसके पीछे एक वजह है।
आज के समय हमारे देश मे मेरे जितने भी नौजवान भाई बेरोजगार हैं ये जो भी सरकारें आपसे बार बार चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करतीं हैं कि हम आपको 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे या बेरोजगारी भत्ता देंगे ये देंगे वो देंगे वगैरह वगैरह।
हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरियों के फॉर्म भरते हैं। बस और ट्रेनों में धक्के खाकर बार-बार एग्जाम देने जाते हैं और सिलेक्शन कितने बच्चों का होता है बस दो-चार सौ। ये एक स्कैम नही तो क्या है। आपने जिस नौकरी को पाने के लिए अपनी जिंदगी के 8-10 साल खर्च कर दिए वो भी अंत में जाकर आपको ना मिले तो आपको कैसा लगेगा।
अतः मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि हमारे देश के युवाओं को कोई भी सरकार नौकरी क्या प्राइवेट नौकरी भी नही दे सकती जब तक आप स्वयं ही आत्मनिर्भर बनने की कोशिश नही करेंगे। इसलिए अब वो वक़्त आ गया है कि भूल जाओ सरकारी नौकरी और सीखो कोई भी स्किल और करो अपना बिजनेस स्टार्ट।
झूठ बोलती हैं सभी सरकारें जिस हिसाब से हमारे देश की आबादी बढ़ रही है कहाँ से लाएंगे वे भी इतनी नौकरियाँ ?
कोई भी सरकार आपको नौकरी नही दे सकती जब आप खुद ही दुसरों को नौकरी देने लायक नही बन जाते। हमारे देश की कोई भी सरकार हो उनके लिए आप एक वोट बैंक हो बस और कुछ नही। आप लोग जितनी जल्दी ये समझ जाओगे उतना ही आपके लिए बेहतर है।