How to Convience, Connect, & influence anyone (किसी को कैसे मनाएं, कनेक्ट कैसे करें, प्रभावित कैसे करें।) 

1. दोस्तों सबसे पहले अगर किसी को Convience करना है तो सबसे उन्हें Convience बिलकुल मत कीजिये बल्कि उनसे पहले Connect कीजिये ।

2. लेकिन किसी से आप Connect करेंगे कैसे तो सबसे पहले आपको समझना होगा कि सामने वाले के जीवन मे चल क्या रहा है उसकी Need,उसकी Problem, Concern & Expectation अपना नही बताना बल्कि सामनेवाले का सब अपनी कहानी सुनाने मे लगे रहते हैं कोई भी सामने वाले को सुनना ही नही चाहता।

 3. हर व्यक्ति के जीवन मे दुख, सुख समस्याएं, चिंतायें, परेशानियां लगी रहती है लेकिन किसी भी व्यक्ति को वही आदमी याद रहता है। जो या तो उसके Extream Emotion यानी अत्यंत दुख या अत्यंत सुख मे काम आया हो। कोई भी व्यक्ति ऐसे इन्सान को जिंदगी भर नही भूलता और उनकी life पर life time Impression छोड़ने मे कामयाब रहते हैं।