जब किसी विधानसभा या लोकसभा मे कोई सड़क,गली,ओवरब्रिज या कुछ भी विकास का कार्य होता तो वहाँ आपने बड़े-बड़े शब्दों मे एक बोर्ड पर ये लिखा जरूर देखा होगा कि ये कार्य का हमारे माननीय नेताजी के कर कमलों द्वारा इस तारीख को संपन्न हुआ है

लेकिन वहाँ एक चीज जो गायब होती है उसके बारे मे आपने कभी सोचा नही होगा। उस सड़क, गली या ओवरब्रिज का निर्माण जिस कांट्रेक्टर, कंपनी या बिल्डर ने किया उसका पूरा नाम, पता, क्या है और उसे उस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कितना फण्ड मिला ?