ये सच है कि शिक्षा के बिना इन्सान पशु के समान है लेकिन ये भी सच है कि जो शिक्षा इन्सान को दो वक़्त की रोटी भी ना दे सके उसका क्या मतलब? ऐसी शिक्षा किसी काम की नही इससे अच्छा तो इन्सान का अनपढ़ रह जाना ज्यादा बेहतर ह
इंसान को अपने पूरे जीवन मे सिर्फ तीन चीजें आनी चाहिए पैसा कमाना (बेचना) • पैसा बचाना और बचे पैसे को सही जगह लगा कर पैसा बढ़ाना । इन्सान का पूरा जीवन इन्ही तीन पर टिका हुआ है
1. Sales 2. FINANCE 3. INVESTMENT
और हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था भी ऐसी ही होनी चाहिए बस ख़त्म।
indian education :- sales + Finance + Investment