जिस तरह सूर्य की मजबूत गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण बाकि सभी ग्रह उसके चारों और चक्कर लगाते रहते हैं और तब तक लगाते रहेंगे जब तक सूर्य की गुरुत्वकर्षण शक्ति क्षीण नही हो जाती। उसी तरह असल जिंदगी में भी कोई भी व्यक्ति जो तन-मन और धन से सम्पन होता है उसके आस-पास उसके दोस्त, यार, रिश्तेदार और उसका प्यार सब उसके चारों ओर चक्कर लगाते रहते हैं। लेकिन जिस दिन उसके जीवन मे तन-मन अथवा न मे से किसी भी एक चीज़ की कमी होने लगती है सब दूर-दूर होना शुरू हो जाते हैं।
लोग आपके साथ तब तक हैं जब तक आपके पास शक्ति है और जिस तरह सूर्य को भगवान मान कर सुबह-सुबह उसकी पूजा की जाती है ठीक उसी तरह असल जिंदगी में भी शक्ति की ही पूजा होती है।
इसीलिए किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन मे अपना समय अपनी शक्ति बढ़ाने पर लगाना चाहिए ना की दूसरों के पीछे चक्कर लगाने में।