अक्सर हमने सुना होगा कि राजनीति साम,दाम,भेद से चलती है लेकिन ये शब्द हैं क्या और आखिर इन शब्दों का क्या मतलब है?

देखिये अगर आपका कोई विरोधी है तो पहले उसे साथ में बैठकर प्यार से समझाओ ये है साम अगर वो ना माने तो उसे लालच दो मतलब पैसों से खरीद लो ये तो है दाम अगर वो फिर भी ना माने और आपका बुरा किये ही जा रहा है और आपके गले की फाँस बन चुका है तो उसे दंड दो जैसे कि उसके ऊपर कोर्ट में केस कर दो या फिर पुलिस के हवाले कर दो और अंतिम है भेद यानि उसकी किसी कमजोरी पर वार करो और अपने विरोधी को खत्म कर दो।

राजनीति मे इन चारों नीतियों का उपयोग अपने शत्रु या विरोधियों को परास्त करने के लिए किया जाता है।