किसी भी कार्य मे सफलता पाने के लिए आपको इन तीन नियमों का पालन करना है।

1. किसी भी काम सफलता पाने हमें जो सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ है सकरात्मक माहौल (Positive Atomsphere ) तो अगर हमें किसी भी कार्य की शुरुआत करनी है और उसमे success पानी है तो अपने आस-पास हर जगह सबसे पहले Positive atomsphere create करना है।

2.शास्त्रों मे लिखा है कि जब किसी काम कि शुरुआत करें तो अपने भगवान या जिस भी देवता को आप मानते हो उसकी पूजा तथा साथ अपने माता-पिता या गुरुजनो के आशीर्वाद के साथ करनी चाहिए क्योंकि यहाँ से Positive vibrations उत्पन्न होती है वो मन-मस्तिष्क को सफलता पाने की ओर Direct करती हैं।

3.तीसरा मंत्र है Cause behind Cause अपने मन को बार बार ये याद दिलाना है की आपको सफल होना क्यों हैं वो कारण के पीछे का कारण जिसने आपको अंदर तक हिलाया है। (for eg. like किसी ने insult की है या फिर कोई और Reason ) तो वो कारण ही आपको सफलता के द्वार तक ले जाएगा। क्योंकि यह आपके लिए एक ड्राइविंग फोर्स की तरह काम करेगा।